नयी दिल्ली , जनवरी 25 -- अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने पामेला कोंटी को भारतीय अंडर17 महिला राष्ट्रीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया है।
43 साल की इटैलियन कोच आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में भारतीय अंडर17 महिला ट्रेनिंग कैंप में शामिल हो गई हैं, जहाँ यंग टाइग्रेस अप्रैल में शुरू होने वाले एएफसी अंडर17 महिला एशियाई कप चीन 2026 की तैयारी कर रही हैं।
कोंटी के सपोर्ट स्टाफ के हिस्से के तौर पर, असिस्टेंट कोच विन्सेन्ज़ो कोंटी, जो उनके भाई हैं, भी भारतीय अंडर17 महिला टीम में शामिल होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित