मेलबर्न , अक्टूबर 31 -- पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) के एंगा प्रांत के एक छोटे से गांव में शुक्रवार तड़के हुए भूस्खलन के बाद लगभग 11 शव बरामद किए गए हैं।

पीएनजी अखबार पोस्ट कूरियर की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से 550 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित कुकास नामक छोटे से गांव में स्थानीय समयानुसार लगभग 02.00 बजे भूस्खलन हुआ। भूस्खलन से तीन घर जमींदोज हो गए और 20 से ज़्यादा लोग लापता बताए गए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (एबीसी) ने एंगा प्रांत के गवर्नर पीटर इपाटस के हवाले से बताया कि शवों को निकालने और बचे लोगों को आपातकालीन सहायता प्रदान करने के लिए एक स्थानीय सरकारी आपदा दल को घटनास्थल पर तैनात किया गया है।

एंगा प्रांत में वापेनमांडा ज़िले के कुकस गांव में मई 2024 में हुए एक बड़े भूस्खलन ने सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा बैठे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित