नयी दिल्ली , अक्टूबर 14 -- दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष ने पानी के बिलों को देर से जमा करने पर लगे शुल्क की माफ़ी योजना लागू करने और अनाधिकृत कनेक्शन नियमितीकरण योजना लाने के रेखा गुप्ता सरकार के फैसले का स्वागत किया है।
श्री सचदेवा ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए इस फैसले के लिए प्रदेश सरकार के इस फैसले का स्वागत किया और आम आदमी पार्टी (आप) की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा पानी के बिल के नाम पर दिल्लीवालों को लूटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इस फैसले के जरिये आप सरकार की लूट वाली योजना पर रोक लगाने का काम किया है। मात्र आठ महीने में ही भाजपा सरकार ने एक और चुनावी वादे को पूरा करने का काम किया है।
इस दौरान उन्होंने रेखा गुप्ता सरकार को विशेष रुप से अनाधिकृत कनेक्शन नियमितीकरण योजना लागू करने के लिए बधाई दी है और कहा कि पिछले 10 वर्षों से अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों की मांग के बावजूद आप सरकार कोई योजना नहीं लेकर आई और गरीब लोगों को पानी और बिजली का अवैध कनेक्शन लेकर चोरी करने पर मजबूर किया लेकिन अब सरकार ने फैसला लिया है कि मात्र एक हजार रुपये में कनेक्शन कराया जाएगा। जो नियमितीकरण विलंब शुल्क 25000 रुपये की थी उसे घटाकर एक हजार रुपये करना एक सराहनीय कदम है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित