भरतपुर , जनवरी 10 -- राजस्थान में भरतपुर में नदबई के गांव सिरसई में पानी की समस्या को लेकर शनिवार को ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रदर्शन करके आक्रोश व्यक्त किया।
ग्रामीणों ने कहा कि गांव में करीब 89 लाख रुपए की लागत से बनी पानी की टंकी से पेयजल आपूर्ति के लिये घर-घर नल कनेक्शन दिये गए, लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बावजूद अब तक एक बूंद पानी भी नलों तक नहीं पहुंचा। गांव की महिलाओं को रोजाना कई-कई किलोमीटर दूर से पानी भरकर लाना पड़ता है।
ग्रामीणों ने कहा कि सिर पर मटके रखकर पानी ढोना उनकी दिनचर्या बन चुका है। गर्मी के मौसम में हालात और भी भयावह हो जाते हैं। महिलाओं का कहना है कि पानी भरने के चक्कर में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित