बैतूल , अक्टूबर 29 -- मध्यप्रदेश की बैतूल जिला पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए एक मिनी ट्रक से 15 लाख रुपए से अधिक मूल्य की अवैध शराब जब्त की है।
ट्रक में शराब की पेटियां पानी की बोतलों के बीच छिपाई गई थीं ताकि जांच से बचा जा सके।
थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कल एक मिनी ट्रक को रोककर तलाशी ली। जांच में 1494.72 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। शराब की अनुमानित कीमत 15 लाख 42 हजार 240 रुपए बताई गई है। साथ ही 12 लाख रुपए का ट्रक, 37 हजार रुपए की पानी की बोतलें और 25 हजार रुपए के मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। इस प्रकार कुल जब्त सामग्री का मूल्य लगभग 28 लाख 46 हजार 800 रुपए आंका गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित