नयी दिल्ली , अक्टूबर 14 -- आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार होने के बावजूद यहां वसंत कुंज इलाके में तीन सबसे पॉश शॉपिंग मॉल बंद होने के कगार पर हैं।
आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को कहा ''दिल्ली में चार इंजन की सरकार होने के बावजूद वसंत कुंज इलाके में दिल्ली के तीन सबसे पॉश शॉपिंग मॉल आज बंद होने के कगार पर हैं। कारण - पानी नहीं है। क्या आप सोच सकते हैं कि यह हालात देश की राजधानी के हैं'' ?उन्होंने कहा ''दिल्ली में इस त्यौहारों के मौसम में भी पानी की भारी किल्लत चल रही है। छतरपुर, महरौली, देवली , कालकाजी जैसे इलाकों में पानी की भारी कमी से लोग परेशान हैं। उसी तरह पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली के इलाकों में भी लोग पीने के पानी के लिए तरस गए हैं।
आप नेता ने कहा कि दक्षिण दिल्ली में खासकर पानी के टैंकर वितरण में भी भारी अव्यवस्था और भ्रष्टाचार चरम पर हैं। जहाँ पानी आ रहा है , वहाँ भी सीवर के पानी से पीने का पानी दूषित होने की शिकायतें आ रही हैं। कुछ दिन पहले देवली के लोगों ने जल बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन किया था और आज छतरपुर के लोगों ने प्रदर्शन किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित