जालौन , जनवरी 10 -- उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्य मंत्री तथा जालौन जिले के प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार ने शनिवार को यहां केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप संवेदनशीलता, पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, पोषण, पेंशन सहित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए। किसी भी पात्र लाभार्थी के योजना से वंचित रहने को प्रशासनिक लापरवाही माना जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि पूर्ण हो चुके कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ही कराया जाए, जिससे जनभागीदारी और पारदर्शिता सुनिश्चित हो।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने पात्रता मानकों के अनुरूप पारदर्शी प्रक्रिया से ग्राम स्तर पर लाभार्थी सूची तैयार करने के निर्देश दिए। विद्यालयों में कायाकल्प योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी विद्यालयों में मानकों के अनुसार मूलभूत सुविधाओं की शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। जल निगम ग्रामीण को पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों की शीघ्र मरम्मत तथा जल गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
लोक निर्माण विभाग एवं अन्य निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया गया कि स्वीकृत सड़कों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए तथा क्षतिग्रस्त व गड्ढायुक्त सड़कों की प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कर उन्हें गड्ढामुक्त किया जाए। चिकित्सा विभाग को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध उपचार उपलब्ध कराने तथा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों का त्वरित पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित