अहमदाबाद , नवंबर 20 -- गुजरात में पाटण जिले के अनावाडा गांव में सरस्वती नदी के पवित्र तट पर श्री हरिओम गौशाला-गौअस्पताल के प्रांगण में गौशाला विकास एवं धार्मिक सेवा के उद्देश्य से भव्य "अणहिलवाड़ गौभक्ति महोत्सव" और श्रीमद्भागवत कथा का एक दिसंबर से का आयोजन होगा।
गौभक्त चेतनभाई आर. व्यास ने गुरूवार को यहां बताया, " गौ-आधारित संस्कृति को फिर से स्थापित करने और सनातन धर्म को जगाने के पवित्र उद्देश्य से श्री हरिओम गौशाला-गौअस्पताल के प्रांगण में एक दिसंबर से इस महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इसके मुख्य आकर्षण के रूप में विश्व प्रसिद्ध कथावाचक पूज्य रमेशभाई ओझा द्वारा यहां श्रीमद्भागवत कथा का पावन पाठ कराया जाएगा। कथा भी इसी दिन से शुरू होगी और हजारों भक्तों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत बनेगी।"श्री व्यास ने कहा कि "पाटण जिले में इस तरह का भव्य आयोजन पहली बार इतने बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जो गौशाला, भागवत कथा और लोक संस्कृति का संगम है। हमारे सनातन धर्म और गौ कल्याण के उत्थान के लिए गुजरात की धरती पर आयोजित यह आयोजन 'न भूतो न भविष्यति' जैसा होगा। इस आयोजन में समाज के हर वर्ग को शामिल किया गया है।" लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए आसपास के लगभग 1500 गांवों में रथ निकाला जा रहा है। उम्मीद है कि लोगों में जागरूकता फैलाने के इस कार्यक्रम में हर दिन 60 से 70 हजार लोग आएंगे। गौ कल्याण के उत्थान के लिए आयोजित यह कथा वर्तमान में लगभग 1600 गौ कल्याण केंद्रों के लाभ के लिए आयोजित की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित