दरभंगा, अक्तूबर 23 -- बिहार के दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मैथिली ठाकुर के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में उत्तर प्रदेश की बलिया की महिला विधायक केतकी सिंह द्वारा मिथिला के गौरवशाली धरोहर एवं संस्कृति के प्रतीक पाग के अपमान पर विद्यापति सेवा संस्थान ने निंदा प्रस्ताव पारित कर भाजपा आलाकमान से उनके खिलाफ कठोर अनुशासनिक कार्रवाई करने एवं सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना करने की मांग की है।
मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पंडित कमला कांत झा की अध्यक्षता में गुरुवार को संस्थान के कार्यालय में आहूत बैठक में लाए गए निंदा प्रस्ताव का समर्थन करते हुए महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि मिथिला की गौरवशाली सांस्कृतिक प्रतीक पाग का सरेआम अपमान करने से करोड़ों मिथिलावासियों की भावना आहत हुई है। उन्होंने उनके द्वारा किए गए इस कुकृत्य को जघन्य अपराध बताते हुए कठोर अनुशासनिक कार्रवाई करने की मांग की है।
मिथिलांचल राज्य की मांग करने वाली संस्था विद्यापति सेवा संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. बुचरू पासवान ने कहा कि मिथिला में पाग का स्थान सर्वोपरि है। यह मिथिलावासी के मान, गुमान और सम्मान से जुड़ा हुआ है। इसलिए इसका सार्वजनिक रूप से अपमान करने वाले को कदापि बक्शा नहीं जाना चाहिए।
प्रो.जीवकांत मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश की विवेकहीन नेता द्वारा अपमानजनक कृत्य करने से अधिक दोषी वे लोग हैं, जिन्होंने उनके इस अशोभनीय कृत्य पर प्रतिवाद करने की बजाय ताली बजाकर उन्हें प्रोत्साहित करने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि इस कृत्य की जितनी भर्त्सना की जाए, कम होगी।
मणिकांत झा ने कहा कि सार्वजनिक मंच पर पाग का अपमान किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है। डॉ. महेंद्र नारायण राम ने कहा कि पाग का अपमान समस्त मिथिला के संस्कार और संस्कृति का अपमान है।
मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा विधायक केतकी सिंह द्वारा मैथिली ठाकुर की चुनावी सभा में पाग का सरेआम अपमान किए जाने से आम मिथिलावासी के मान, सम्मान और स्वाभिमान पर गहरा चोट पहुंचा है। इससे न सिर्फ मिथिला की संस्कृति और परंपरा का उल्लंघन हुआ है, बल्कि मिथिला के गौरव को नष्ट करने का भाव भी सहज ही प्रदर्शित हुआ है। इस अपराध की जितनी निंदा की जाए कम होगी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमला कांत झा ने कहा कि मैथिली ठाकुर की सभा में केतकी सिंह द्वारा पाग का अपमान किया जाना मूर्खतापूर्ण दुर्भाग्य है। उन्हें इस अपराध के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और पार्टी को उनके विरुद्ध सख्त अनुशासनिक कार्रवाई करनी चाहिए। भाजपा नेता द्वारा किए गए इस अशोभनीय कृत्य पर विनोद कुमार झा, प्रो चंद्रशेखर झा बूढा भाई, प्रो विजयकांत झा, प्रो राजकिशोर झा, प्रो रमेश झा, डॉ गणेश कांत झा, दुर्गानंद झा, डॉ महानंद ठाकुर, आशीष चौधरी, मणि भूषण राजू, पुरुषोत्तम वत्स आदि ने भी विरोध जताया है।
वहीं दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र से जन स्वराज के प्रत्याशी भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी आर. के. मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक केतकी सिंह के इस कृत पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पाग केवल वस्त्र नहीं यह मिथिला की अस्मिता और परंपरा की प्रतीक है। पाग का अपमान पूरे मैथिलों का अपमान है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की विधायिका केतकी सिंह द्वारा एक चुनावी सभा में पाग को यह कहकर फेंक दिया कि यह मिथिला का सम्मान नहीं है। मिथिला का सम्मान मैथिली ठाकुर है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित