इस्लामाबाद , दिसंबर 15 -- पाकिस्तानी नौसेना ने सोमवार को उत्तरी अरब सागर में लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया। पाक सेना ने बयान जारी कर इसकी सूचना दी।
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मीडिया विभाग ने बयान में कहा कि पाकिस्तानी नौसेना के जहाज ने फायरपावर प्रदर्शन के दौरान हवाई गतिशील लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से निशाना बनाया। इससे नौसेना की युद्ध क्षमता और युद्ध की तैयारी की पुष्टि हुई।
पाकिस्तानी बेड़े के कमांडर रियर एडमिरल अब्दुल मुनीब ने पाकिस्तान नौसेना की एक बेड़ा इकाई में सवार होकर समुद्र में लाइव फायरिंग देखी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित