जयपुर , अक्टूबर 08 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में महापौर डा सौम्या गुर्जर की पहल पर आयोजित निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर में पाकिस्तान से विस्थापित परिवारों के बच्चों सहित 300 छात्राओं को नि:शुल्क वैक्सीन लगाई गई हैं।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर श्री खींवसर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा ही एक स्वस्थ समाज की आधारशिला है।

डा गुर्जर ने कहा कि यह अभियान केवल स्वास्थ्य सेवा नहीं बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है जो समाज के हर वर्ग को जोड़ता है। महापौर ने इस पहल को अपना दायित्व मानते हुए अपनी सैलरी से वैक्सीन की लागत वहन की। उन्होंने कहा "हमारे देश की बच्चियां हमारे भविष्य का भारत हैं और उनकी सुरक्षा और सेहत सुनिश्चित करना हर नागरिक का कर्तव्य है।"कार्यक्रम के दौरान टीकाकरण के दौरान बच्चियों ने उत्साहपूर्वक "कैंसर हारेगा, भारत जीतेगा" के नारे लगाए गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित