दोहा , नवंबर 18 -- सुफियान मुक़ीम (12 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान शाहीन ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को एशिया कप राइजिंग स्टार्स के ग्रुप बी मुकाबले में मंगलवार को नौ विकेट से पीट दिया और जीत की हैट्रिक के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली।
यूएई को 18 ओवर में मात्र 59 रन पर ढेर करने के बाद पाकिस्तान शाहीन ने 52 ओवर में एक विकेट पर 61 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल की। पाकिस्तान शाहीन के लिए माज सदाकत ने 15 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए नाबाद 37 रन बनाये। गाजी गौरी 16 रन पर नाबाद रहे।
इससे पहले यूएई की तरफ से सैयद हैदर (20) और मोहम्मद फराज़ुद्दीन (12) दहाई की संख्या में पहुंचने वाले दो बल्लेबाज रहे। पाकिस्तान शाहीन के माज सदाकत को नाबाद 37 रन बनाने और दो विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित