इस्लामाबाद , दिसंबर 12 -- पाकिस्तान में वित्त वर्ष 2025-26 के पहले पांच महीनों में कारों की बिक्री में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है। पाकिस्तान में कारों में वृद्धि का मुख्य कारण ब्याज दरों में कमी और आर्थिक सुधार माना जा रहा है।

पाकिस्तान ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के मुताबिक वित्त वर्ष 2025-26 में जुलाई से नवंबर तक कारों की बिक्री साल-दर-साल 43 प्रतिशत बढ़कर 55,239 यूनिट हो गयी, जबकि पिछले साल इसी समय में यह 38,597 यूनिट थी।

अकेले नवंबर में कारों की बिक्री 12,408 यूनिट तक पहुंच गयी, जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में 50 प्रतिशत से अधिक है, हालांकि महीने के आधार पर इसमें आठ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

पहले पांच महीनों में जीप और माल ढ़ोने वाली गाड़ियों की बिक्री 62 प्रतिशत बढ़कर 19,803 यूनिट हो गई, जबकि ट्रक की बिक्री 101 प्रतिशत बढ़कर 2,753 यूनिट और बस की बिक्री 72 प्रतिशत बढ़कर 407 यूनिट हो गई। मोटरसाइकिल और रिक्शा में भी 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जो 762,778 यूनिट तक पहुंच गई।

किसानों की कम मांग के कारण हालांकि ट्रैक्टर की बिक्री में गिरावट जारी रही, जिनके बारे में उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि वे मौसम से जुड़ी चुनौतियों के कारण खेती की पैदावार में कमी का सामना कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित