लाहौर , दिसंबर 10 -- पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने पंजाब प्रांत को उत्तर, मध्य और दक्षिण पंजाब में बांटने के प्रस्ताव पर कहा कि प्रांत को बांटने की कोई भी कोशिश करने से पहले विधानसभा में प्रस्ताव पारित होने का इंतजार करे, उसके बाद ही आगे बढ जाए।

नए प्रांत बनाने के मुद्दे पर पूर्व विदेश मंत्री ने कहा, "सीनेट की कमेटी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि दक्षिण पंजाब को प्रांत बनाया जाना चाहिए। पहले दक्षिण पंजाब को प्रांत बनाने पर आम राय कायम करें, फिर आगे बढ़ें।" उन्होंने यह भी कहा कि वे "पंजाब को बांटने की कल्पना भी नहीं कर सकते" और उन्हें कोई संदेह नहीं है कि ऐसा कोई प्रस्ताव विधानसभा में पास ही नहीं होगा।

उन्होंने कहा, "जिन प्रांतों को बनाने पर आम सहमति है, पहले उन्हें बनाओ, फिर और प्रांत बनाने की बात करो।"पंजाब में पीएमएल-एन सरकार द्वारा पारित एक अलोकप्रिय कानून पर परोक्ष रूप से टिप्पणी करते हुए श्री जरदारी ने कहा कि अगर पीपीपी भी सिंध में इसी तरह का कोई कानून लाती, तो जनता उसका विरोध करती।

पंजाब में पीपीपी की राजनीतिक मौजूदगी को लगातार दुश्मनी का सामना करने का जिक्र करते हुए उन्होंने सरकार से कहा कि वह सिंध पर ध्यान दे, जहां अभी तक गवर्नर भी नियुक्त नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित