लाहौर , अक्टूबर 13 -- नोमान अली (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन सोमवार को स्टंप के समय दक्षिण के 216 के स्कोर पर छह विकेट झटकर कर मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है।

दक्षिण अफ्रीका ने सेनुरन मुथुसामी (छह विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान को 378 के स्कोर पर समेट दिया था। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान एडन मारक्रम और रायन रिकलटन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। 12वें ओवर में नोमान अली ने रायन रिकलटन(20) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। वियान मुल्डर (17), ट्रिस्टन स्टब्स (आठ) और काइल वेरेन (दो) को भी नोमान अली ने आउट किया। रायन रिकलटन ने 137 गेंदों में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 71 रन बनाये। दिन का खेल समाप्त होने के समय दक्षिण अफ्रीका ने 67 ओवरों में छह विकेट पर 216 रन बना लिये है और टोनी डीजॉर्जी (नाबाद 81) और सेनुरन मुथुसामी (नाबाद दो) क्रीज पर मौजूद थे।

पाकिस्तान के लिए नोमान अली ने चार विकेट लिये। साजिद खान और आगा सलमान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित