, Nov. 2 -- इस्लामाबाद, 02 नवंबर (वार्ता/सिन्हुआ) पाकिस्तान ने अफ़ग़ान शरणार्थियों की स्वदेश वापसी के लिए उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तोरखम सीमा को फिर से खोल दिया है। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी।
प्रांत के खैबर जिले के डिप्टी कमिश्नर बिलाल राव ने मीडिया से शनिवार को कहा कि आज सुबह सीमा पार से परिचालन फिर से शुरू किया गया जिससे उन अफगान परिवारों को वापस भेजा जा सके जो हफ्तों से पाकिस्तान में इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सैकड़ों अफ़ग़ान नागरिक आव्रजन केंद्र पर पहुंच चुके हैं जहां उन्हें अफगानिस्तान में प्रवेश करने की अनुमति देने से पहले दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया चल रही है।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच झड़पें शुरू होने के बाद 11 अक्टूबर को स्वदेश भेजने की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी जिसके कारण इस्लामाबाद को व्यापार और यात्रा के लिए सभी सीमा पार मार्ग बंद करने पड़े थे।
19 अक्टूबर को दोहा में औपचारिक रूप से युद्ध विराम पर सहमति बनी थी लेकिन विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ताहिर हुसैन अंद्राबी ने शुक्रवार को एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि सीमा अभी व्यापार के लिए बंद रहेगी तथा वाणिज्यिक गतिविधियों की बहाली सुरक्षा स्थिति पर निर्भर करेगी।
सीमा पार से आवागमन बंद होने से द्विपक्षीय व्यापार कई सप्ताह तक रुका रहा जिसके कारण पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ गईं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित