इंदौर, सितंबर 29 -- एशिया कप में भारत की जीत पर प्रसन्नता जताते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को हर क्षेत्र में धूल चटाने का काम जारी है और देश का ये माहौल अद्वितीय है।
डॉ यादव ने अपने बयान में कहा कि खिलाड़ियों ने जिस प्रकार से क्रिकेट खेला, ये बदलते भारत को दिखाता है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को हर क्षेत्र में धूल चटाने का काम जारी है। धूल चटाने का जो देश में माहौल बना हुआ है, वो अद्वितीय है।
उन्होंने कहा कि वे खिलाड़ियों को भी बधाई देना चाहते हैं, जिन्होंने एशिया कप में जीत पर मिली पूरा राशि सेना के विकास के लिए देने की घोषणा की।
डॉ यादव ने कहा कि हमारे लोग उन लोगों से हाथ मिलाना तो दूर, निगाह मिलाना तक पसंद नहीं करते। ऐसे खिलाड़ियों पर हमें गर्व है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित