इस्लामाबाद, सितंबर 27 -- पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में क्रीमियन-कांगो रक्तस्रावी बुखार (सीसीएचएफ) से एक और व्यक्ति की मौत की खबर सामने आने के साथ इस वर्ष प्रांतीय स्तर पर मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी । सिंध स्वास्थ्य विभाग की अधिसूचना के मुताबिक 28 वर्षीय मृतक पाकिस्तान की राजधानी कराची के लांधी का रहने वाला था, उसे 24 सितंबर को तेज बुखार, रक्तस्त्राव और निम्न रक्त चाप की शिकायत पर जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया था। उसे एकांत में रखा गया था लेकिन उसी दिन उसकी मौत हो गयी। बाद में प्रयोगशाला परीक्षणों ने पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन (पीसीआर) के माध्यम से सीसीएचएफ की पुष्टि की, जबकि मलेरिया और डेंगू की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी।

अधिकारियों ने बताया कि इस साल अब तक सिंध में हुई छह मौतों में से पाँच कराची में और एक थट्टा जिले में हुई है। पहली मौत जून में और एक अगस्त में दर्ज की गई थी।

सीसीएचएफ, जिसमें बुखार, मांसपेशियों में दर्द और रक्तस्राव होता है, की मृत्यु दर 10 से 40 प्रतिशत है। यह वायरस मनुष्यों में मुख्यतः किलनी कीट के काटने, संक्रमित पशुओं या रक्त के संपर्क में आने से फैलता है।

पाकिस्तान में विशेषकर पशुपालन वाले प्रांतों में इस रोग का छिटपुट प्रकोप जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित