जैसलमेर, सितम्बर 25 -- राजस्थान में जैसलमेर में खुफिया पुलिस ने एक पााकिस्तान के लिये सीमा क्षेत्र में जासूसी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिरीक्षक (सीआईडी) (सुरक्षा) डॉ. विष्णुकांत ने गुरुवार को बताया कि खुफिया पुलिस राज्य में जासूसी गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही थी। इसी दौरान उन्हें हनीफ खान (47) की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। जांच में सामने आया कि वह सोशल मीडिया के जरिए लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में था। उसका लगातार पाकिस्तान आनाजाना बना हुआ था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित