इस्लामाबाद, सितंबर 27 -- पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मानसूनी बाढ़ से 42 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।

संयुक्त राष्ट्र मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (यूएनओसीएचए) ने अपने आकलन में यह जानकारी दी।

आकलन रिपोर्ट के मुताबिक प्रांतीय सरकार के साथ आठ से 18 सितंबर तक संयुक्त रूप से किए गए इस सर्वेक्षण में 18 बाढ़ प्रभावित ज़िलों के लगभग 2,000 गाँव शामिल थे।लगभग 28 लाख लोग विस्थापित एवं लगभग 1,61,700 घर क्षतिग्रस्त हुए और स्वास्थ्य एवं शिक्षा के बुनियादी ढाँचे को भी भारी नुकसान पहुँचा।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार 26 जून से 19 सितंबर के बीच देश भर में लगभग 30 लाख लोगों को बचाया गया। बाढ़ से 12,559 घर भी क्षतिग्रस्त हुए और 6,509 पशुधन मारे गए।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पहले बाढ़ में जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि को दोगुना करने की घोषणा की थी, जिसे 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये (लगभग 7,000 अमेरिकी डॉलर) कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित