इस्लामाबाद , जनवरी 01 -- पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में बुधवार को एक बस और वैन के आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 14 यात्रियों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए।
झंग जिले के उपायुक्त अली अकबर ने मीडिया को बताया कि बस 'यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज' के खिलाड़ियों को एक खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लाहौर ले जा रही थी, तभी झंग जिले में उसकी एक वैन से टक्कर हो गई।
श्री अकबर ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब एक वाहन ने तेज गति से दूसरे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि नौ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित