इस्लामाबाद , अक्टूबर 29 -- पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने बुधवार को कहा कि तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान वार्ता के नवीनतम दौर में कोई कारगर समाधान नहीं निकला।

श्री तरार ने आज सुबह सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर कहा, " पाकिस्तान ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी जैसे समूहों से जुड़े सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे पर अफ़ग़ान तालिबान अधिकारियों के साथ बार-बार बातचीत की है। पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान की धरती से शुरू की गई आतंकवादी गतिविधियों के पर्याप्त और अकाट्य सबूत पेश किए हैं, जिन्हें अफ़ग़ान पक्ष और मेज़बान देशों कतर और तुर्की ने स्वीकार किया है।"उन्होंने कहा, "अफ़ग़ान पक्ष मूल मुद्दे से भटकता रहा और उस मुख्य बिंदु से बचता रहा जिस पर बातचीत प्रक्रिया शुरू हुई थी। कोई भी ज़िम्मेदारी स्वीकार करने के बजाय अफ़ग़ान तालिबान ने दोषारोपण और ध्यान भटकाने का सहारा लिया।"पाकिस्तान के बयान पर अफ़ग़ान अधिकारियों ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित