इस्लामाबाद , अक्टूबर 15 -- पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी कुर्रम जिले में सीमा पर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और अफ़ग़ान आतंकवादियों और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के बीच गोलीबारी होने की रिपोर्टें हैं।

चीन की संवाद समिति शिन्हुआ ने बुधवार को पाकिस्तानी सुरक्षा सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार देर रात अफ़ग़ानिस्तान के आतंकवादियों और टीटीपी द्वारा पाकिस्तानी चौकियों पर गोलीबारी के बाद यह सशस्त्र झड़प हुयी, जिसका पाकिस्तानी सेना ने कड़ा जवाब दिया।

सूत्र ने कहा, "पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने सीमा पार आतंकवादियों की कई चौकियों को नष्ट कर दिया है और कई आतंकवादी मारे गए हैं।" अफ़ग़ानिस्तान ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित