इस्लामाबाद , नवंबर 09 -- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को अपनी पार्टी के कुछ सीनेटरों द्वारा प्रधानमंत्री को जवाबदेही से छूट देने की मांग वाले संशोधन प्रस्ताव को वापस लेने का निर्देश दिया।

श्री शरीफ ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि उन्हें अजरबैजान से लौटने पर इस घटना की जानकारी मिली और उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रस्ताव कैबिनेट द्वारा अनुमोदित मसौदे का हिस्सा नहीं था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित