, Dec. 6 -- इस्लामाबाद, 06 दिसंबर (वार्ता/ शिन्हुआ) पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में एक तस्कर-विरोधी अभियान में प्रशासन ने लगभग 29.98 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (लगभग 10 लाख अमेरिकी डॉलर) की नशीली गोलियों की एक बड़ी खेप की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है।

राष्ट्रीय राजस्व बोर्ड (एफबीआर) ने शुक्रवार को बताया कि कराची अंतरराष्ट्रीय मेल कार्यालय में हवाई अड्डे की माल नियंत्रण इकाई के अधिकारियों ने जर्मनी से आये एक पैकेट की जांच के दौरान 9,455 एक्स्टसी टैबलेट ज़ब्त कीं।

इन नशीली गोलियों को स्पीकर और एलईडी लैंप के अंदर छिपाया गया था, जबकि पार्सल में गलत तरीके से कपड़े, मोज़े और म्यूज़िक बॉक्स होने का दावा किया गया था। इसमें कहा गया है कि सीमा-शुल्क अधिकारियों ने तस्करी की कोशिश में शामिल लोगों और मदद करने वालों की पहचान करने के लिये जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित