काबुल , दिसंबर 06 -- पाकिस्तान और ईरान ने एक ही दिन में 2,900 से ज़्यादा अफ़गान शरणार्थियों को ज़बरदस्ती वापस भेज दिया है। अफगानिस्तान सरकार के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पझवोक अफ़गान समाचार एजेंसी के अनुसार, इस्लामिक अमीरात अफ़गानिस्तान के प्रवक्ता हमदुल्ला फितरत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रवासियों के मुद्दों को देखने वाले उच्चायोग की एक रिपोर्ट साझा की।इसमें दिखाया गया है कि शुक्रवार को 576 परिवार यानी कुल 2,965 लोग देश लौट आये।

लौटने वाले लोग हेरात में इस्लाम काला क्रॉसिंग, निमरोज़ में पुल-ए-अब रेशम, कंधार में स्पिन बोल्डक, हेलमंद में बहरामचा और नंगरहार में तोरखम क्रॉसिंग से अफ़गानिस्तान में दाखिल हुए।

श्री फितरत ने बताया कि 713 लौटने वाले परिवारों (3,685 लोगों) को उनके इलाकों में पहुंचाया गया, जबकि 511 परिवारों को मानवीय सहायता मिली। इसके अलावा, संचार कंपनियों ने लौटने वाले शरणार्थियों को 604 सिम कार्ड बांटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित