नयी दिल्ली , नवंबर 12 -- दिल्ली में लाल किले के पास कार विस्फोट के दो दिन बाद बुधवार को देश के पांच हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी, हालांकि जांच के बाद यह धमकी फर्जी पायी गयी।

विमान सेवा कंपनी इंडिगो के सूत्रों ने 'यूनीवार्ता' को बताया कि बुधवार को एयरलाइंस को एक ईमेल मिला जिसमें पांच हवाई अड्डों के बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी। इंडिगो ने सभी संबंधित हवाई अड्डों को यह मेल भेजकर उन्हें सतर्क कर दिया। यह ईमेल दोपहर बाद 3.15 बजे के आसपास आया था।

एक अन्य सूत्र ने बताया कि ईमेल में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और त्रिवेंद्रम हवाई अड्डों के नाम थे। ईमेल में कहा गया था कि 24 घंटे के अंदर बम विस्फोट कर इन पांचों हवाई अड्डों को उड़ा दिया जायेगा। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गयी। हवाई अड्डों की पूरी जांच के बाद बम की धमकी फर्जी पायी गयी। एजेंसियां ईमेल भेजने वाले का पता लगा रही हैं।

सूत्रों ने बताया कि जांच के बाद पांचों हवाई अड्डों पर सामान्य परिचालन शुरू हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित