पटना , अक्टूबर 06 -- बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को विभाग के 2020-2025 तक की विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया।
श्री नवीन ने विस्तार पूर्वक पथ निर्माण विभाग के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के साथ-साथ पूर्ण की गई परियोजनाओं के बारे में बताया गया। उन्होंने उन परियोजनाओं का भी जिक्र किया जो प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि सड़क आधारभूत संरचना का जाल बिछाने का कार्य विगत बीस वर्षों से पथ निर्माण विभाग द्वारा अनवरत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पथ निर्माण विभाग बिहार राज्य में पर्याप्त सड़क आधारभूत संरचना का विकास करने कि योजना पर कार्य कर रही हैए जिससे राज्य की जनता को आवागमन की सुविधा हो साथ हीं राज्य के सभी हिस्सों में समेकित विकास हो सके।
श्री नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दिये गये लक्ष्य जिसमें राज्य के सुदुर स्थानों से राजधानी पटना पहुंचने में पांच घंटे से अधिक का वक्त ना लगे को सकार करने के लिए पथ निर्माण विभाग संकल्पित है। इस दिशा में 2027 तक इस लक्ष्य को चार घंटा किये जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सड़क संरचना का विकास केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से किया जा रहा है जिससे सुगम आवागमन सुनिश्चित हो सके। उन्होंने भारत सरकार तथा विशेष कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अभार व्यक्त किया।
श्री नवीन ने पथ निर्माण विभाग के आगामी योजना के संबंध में बताया कि चरणबद्ध तरीके से सिंगल लेन पथों को दो लेन तथा निर्मित एवं प्रस्तावित 4.लेन,6.लेन राष्ट्रीय उच्च पथो का सभी स्थानों से परस्पर सुगम सम्पर्कता हो इसके लिए प्रमुख मार्गों के चयन पर काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्बाध एवं सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए विभाग प्रमुख रेल सम्पारों पर रेलवे उपरी पुल बनाने तथा जाम की समस्या वाले शहरी पथों पर एलिवेटेड,बाईपास के निर्माण के योजना पर भी कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि कई जगह पर रेल सम्पारों पर रेलवे उपरी पुल पर कार्य शुरू भी किया जा चुका है।
मंत्री ने बताया कि सुलभ सम्पर्कता के तहत राज्य के सभी शहरों एवं संघन बसावटों से होकर गुजरने वाले मार्गों में आवश्यकतानुसार बाईपास,फ्लाईओवर के निर्माण योजना का क्रियान्वयन चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त राज्य के चहुँमुखी विकास को दृष्टिपथ रखते हुए सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास के गति को तीव्र एवं सुगम बनाने के लिये पथ एवं पुल परियोजनाओं पर भी कार्य किया जा रहा है।
श्री नवीन ने बताया कि बिहार राज्य में अनेक नदियाँ है तथा जल प्रवहन क्षेत्र होने के कारण प्रमुख नदियों पर पर्याप्त पुल का निर्माण अति आवश्यक है। इस दिशा में अबतक विभिन्न नदियों पर 15 नये पुलों का निर्माण पूर्ण हो चुका है तथा 17 पुलों का निर्माण हो रहा है। इस तरह राज्य सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न नदियों पर अनेक पुल का निर्माण करा कर राज्य में निर्बाध आवागमन की सुविधा सुनिश्चित की जा रहीं है। इसके अतिरिक्त पटना रिंग रोड के तर्ज पर बिहार के अन्य शहरों में भी रिंग रोड विकसित करने का प्रस्ताव है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित