शिवपुरी , अक्टूबर 27 -- मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने भौंराना रोड पर यादव फार्म हाउस के पास से करीब पांच लाख रुपए मूल्य की अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम नौशाद शाह (25 वर्ष) निवासी बैराड़ है। उसके पास से 19.5 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा और एक स्कूटी बरामद की गई है।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई सोमवार शाम मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक को Rs.2800 प्रति ग्राम की दर से खरीदता था और Rs.12,000 से Rs.14,000 प्रति ग्राम के हिसाब से बेचता था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित