बैतूल , अक्टूबर 25 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आठनेर ब्लॉक में विगत 16 मई को हुए सामूहिक विवाह में शामिल 194 नवविवाहित जोड़े आज भी सरकारी सहायता राशि के इंतजार में हैं।

इतने माह बीत जाने के बाद भी उनके खातों में राशि जमा नहीं हुई, जिसके बाद अब उन्होंने ये राशि नहीं मिलने की स्थिति में आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

इसी क्रम में आज जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) संगठन के नेतृत्व में सभी जोड़े बैतूल कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने तत्काल सहायता राशि जारी करने की मांग की।

जयस कार्यकर्ता और दूल्हा सोनू पांसे ने बताया कि अन्य ब्लॉकों में लाभार्थियों को राशि मिल चुकी है, लेकिन आठनेर के जोड़ों को अब तक इंतजार करना पड़ रहा है।

एक लाभार्थी दुल्हन गुनता ने कहा कि सरकार के मदद के वादे के भरोसे उन्होंने योजना के तहत शादी की। अब कोई सुनवाई नहीं हो रही। नई जिंदगी शुरू करने से पहले ही आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित