मुंबई , दिसंबर 17 -- अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया पांच दिन की गिरावट से उबरता हुआ बुधवार को जबरदस्त उतार-चढ़ाव के बाद 55.75 पैसे मजबूत हुआ और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 90.38 रुपये का बोला गया।

भारतीय मुद्रा इससे पहले पांच दिन में 106 पैसे टूटी थी। मंगलवार को यह 15.75 पैसे गिरकर 90.9375 अंक पर बंद हुई थी।

रुपया आज 11.75 पैसे गिरकर 91.05 रुपये प्रति डॉलर पर खुला हालांकि खुलते ही इसने वापसी की और 89.9675 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हुआ। हालांकि बाद में काफी हद तक नीचे आते हुए 90.38 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

रिजर्व बैंक के डॉलर/रुपया स्वैप का पहला चरण मंगलवार को पूरा होने के बाद, जिसमें केंद्रीय बैंक ने वाणिज्यिक बैंकों से पांच अरब डॉलर खरीदा है, बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मांग कम हुई है। इससे रुपया मजबूत हुआ है। हालांकि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर सूचकांक में तेजी और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा बाजार में कच्चे तेल की मजबूती से रुपये की गिरावट सीमित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित