श्रीगंगानगर , अक्टूबर 16 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को42 किलोग्राम से अधिक अवैध डोडा-पोस्त और 56 ग्राम हेरोइन बरामद करके पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि राजियासर थाना में सब इंस्पेक्टर सुखजीतसिंह के दल ने एक कार में 42 किलो 435 ग्राम अवैध डोडा पोस्त लेकर जा रहे जोधपुर के प्रकाश गोदारा (26) जोधपुर को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस बीच चूनावढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार देर रात श्रीगंगानगर- सूरतगढ़ मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर बारहमासी नहर के पास 18 वर्षीय लवप्रीतसिंह से 18 ग्राम हेरोइन और 42 हजार रुपये बरामद किये। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित