चंडीगढ़ , नवम्बर 28 -- शिरोमणि अकाली दल यूथ विंग के अध्यक्ष सरबजीत सिंह झिंजर और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जत्थेदार जसमेर सिंह लाछड़ू ने शुक्रवार को नयी मिली जिम्मेदारियों के लिए सुखबीर सिंह बादल का धन्यवाद किया।
श्री झिंजर ने आश्वासन दिया कि वह पूरे तन-मन से हलके में अकाली दल को मजबूत करने के लिए काम करेंगे। युवाओं को पार्टी से जोड़ना और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने श्री बादल की नेतृत्व क्षमता, दूरदर्शिता और लोकसेवा के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि श्री बादल हमेशा नये विचारों, नयी योजनाओं और गतिशील टीमों को प्रोत्साहित करते आये हैं, जिससे पार्टी लगातार मजबूत हुई है।
जत्थेदार जसमेर सिंह लाछड़ू और श्री झिंजर ने एक सुर में कहा कि आने वाले चुनावों में पांच ज़िला परिषदों के साथ-साथ घनौर और शंभू की सभी 35 ब्लॉक समितियों को शानदार बहुमत के साथ जिता कर अकाली दल को और मज़बूत करेंगे। उन्होंने कहा, " हमारा मकसद सिर्फ राजनीति नहीं, पंथ, पंजाबी पहचान और किसानी की सुरक्षा हमारी पहली जिम्मेदारी है। "उन्होंने बताया कि श्री बादल इन सभी मुद्दों पर साफ और दृढ़ स्टैंड रखते हैं और वे उसी दिशा में काम करेंगे।
तरनतारन उपचुनाव को लेकर श्री झिंजर ने कहा कि वहां अकाली दल का दूसरे स्थान पर आना स्पष्ट संकेत है कि लोग आज भी अकाली दल पर पूरा विश्वास रखते हैं। यह परिणाम न केवल वर्करों का मनोबल बढ़ाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जनता विकास, सिद्धांतों और पंथक सोच वाली राजनीति को आगे लाने के लिए तैयार है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित