मुरैना , अक्टूबर 18 -- मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के श्योपुर जिला स्थित कूनो नेशनल पार्क से निकला पांच चीतों का झुंड पिछले ढाई महीने से मुरैना जिले के सबलगढ़, पहाड़गढ़ और कैलारस क्षेत्र में विचरण कर रहा है।
ग्रामीण हालांकि इससे दहशत में हैं।
मुरैना वन विभाग के सबलगढ़ रेंज की रेंजर हिना खान ने बताया कि चीतों से ग्रामीणों को डरने की जरूरत नहीं हैं। चीता कभी भी जनसाधारण पर अटैक कम ही करता है।
उन्होंने बताया कि चीतों ने अभी तक पालतू जानवर गाय और बकरियों को ही अपना शिकार बनाया है और जिन ग्रामीणों के मवेशियों को अपना आहार बनाया है उन्हें नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को चीतों का झुंड पहाड़गढ़ विकासखंड के ग्राम टिकटोली में दिखाई दिया है। कूनो नेशनल पार्क की ट्रेकिंग टीम उनका निरंतर पीछा कर रही है और उनकी मदद यहां के वनकर्मी कर रहे हैं, लेकिन चीते वापिस कूनो पार्क जाने का मन नहीं बना पा रहे हैं। या तो चीते स्वयं कूनो लौटेंगे या फिर कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन खुद कोई इस संबंध में निर्णय लेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित