बेतिया , जनवरी 20 -- वरिष्ठ पत्रकार स्व. उपेंद्रनाथ तिवारी की पांचवीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई।
स्व. उपेंद्रनाथ तिवारी की पुण्यतिथि जिला जनसंपर्क कार्यालय के सभागार में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मोहन सिंह ने की, जबकि संचालन कृष्णकांत मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने स्व. तिवारी के निर्भीक,निष्पक्ष और संघर्षशील पत्रकारिता जीवन को याद करते हुए कहा कि वे उन विरले पत्रकारों में से थे, जिन्होंने अपनी कलम को कभी सत्ता या दबावों के आगे झुकने नहीं दिया। सच्चाई, ईमानदारी और जनहित के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने पश्चिमी चंपारण ही नहीं, बल्कि जिले से बाहर और राज्य स्तर तक पत्रकारिता को एक नई पहचान दी।
वरिष्ठ पत्रकार मोहन सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि स्व. तिवारी पत्रकारिता के मूल्यों के सशक्त प्रहरी थे। उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी सत्य का साथ नहीं छोड़ा और युवा पत्रकारों को निर्भीक होकर लिखने की प्रेरणा दी। उनकी पत्रकारिता आज की पीढ़ी के लिए पथप्रदर्शक है।
इस अवसर पर कृष्णकांत मिश्रा ने कहा कि स्व. तिवारी के साथ काम करना सौभाग्य की बात थी। वे केवल वरिष्ठ नहीं, बल्कि एक मार्गदर्शक थे, जो हर परिस्थिति में अपने सहयोगियों का हौसला बढ़ाते थे। उन्होंने पत्रकारिता को समाज परिवर्तन का सशक्त माध्यम माना और उसी भावना के साथ आजीवन कार्य किया।
समाजसेवी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रतीक एडवीन शर्मा ने कहा कि उपेंद्रनाथ तिवारी केवल एक पत्रकार नहीं, बल्कि पत्रकारिता के मजबूत स्तंभ थे। उन्हें अपने जीवनकाल में अनेक सम्मान प्राप्त हुए और उनकी लेखनी की गूंज जिला स्तर से लेकर राज्य और केंद्र तक सुनाई देती थी। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी पत्रकारों को अंगवस्त्र एवं डायरी भेंट कर सम्मानित किया।इस दौरान पत्रकारों ने स्व. उपेंद्रनाथ तिवारी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में आये पत्रकारों के प्रति पत्रकार अवध किशोर तिवारी ने आभार व्यक्त किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित