कोरबा , अक्टूबर 21 -- ) छत्तीसगढ़ के कोरबा-चांपा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ऐतिहासिक मां मड़वारानी मंदिर की चढ़ाई पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार ग्राम गुमिया से देवी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वाहन चढ़ाई के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन में लगभग 30 से 35 श्रद्धालु सवार थे। इस दुर्घटना में आधा दर्जन लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि एक 10 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास मौजूद श्रद्धालु और ग्रामीण बचाव कार्य में जुट गए। गंभीर रूप से घायल बच्चे को स्थानीय लोगों ने बाइक के माध्यम से अस्पताल रवाना किया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप एक दुकान के किनारे पलटने से नीचे गिरने से बच गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। कई राहगीर भी बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि मां मड़वारानी मंदिर समुद्र तल से करीब 2200 फीट की ऊंचाई पर और कोरबा मुख्यालय से लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर चढ़ाई मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए बैरियर लगाए गए हैं, बावजूद इसके श्रद्धालु पिकअप और अन्य चारपहिया वाहनों से ऊपर जा रहे हैं। यही लापरवाही हादसों की वजह बन रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित