देहरादून , अक्टूबर 05 -- उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जनपद में रविवार शाम पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों के कारण सड़क से गुजर रही एक कार अनियंत्रित होकर नदी किनारे गिर जाने से कार चालक की मौत हो गई, जबकि उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।
जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, रूद्रप्रयाग से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम 05.48 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष द्धारा अवगत कराया गया कि स्थान कुण्ड काकडागाड के समीप 01 कार पहाडी से पत्थर आने के कारण अनियंत्रित होकर नदी के किनारे गिर गयी। ये कार गौरीकुण्ड से रूद्रप्रयाग की ओर आ रही थी। जिसमें कुल 06 व्यक्ति सवार थे। जिनमें से वाहन चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। जबकि अन्य 05 घायलो को डीडीआरएफ, एसडीआरएफ द्धारा रैस्क्यू कर उपचार के लिए आपात कालीन एम्बुलेंस 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र, अगस्त्मुनि भेजा गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित