मुंबई , नवम्बर 29 -- 2026 विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का फ़ाइनल पहली बार शनिवार या रविवार को नहीं खेला जाएगा। फ़ाइनल 5 फरवरी (गुरुवार) को होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 जनवरी से होगी और इसमें दो डबल हेडर मैच होंगे, दोनों शनिवार को खेले जाएंगे।
यह 28 दिनों का टूर्नामेंट दो शहरों (नवी मुंबई और वडोदरा) में आयोजित किया जाएगा। शुरुआती 11 मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे। दोनों डबल हेडर भी यहीं होंगे। बाक़ी 11 मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले जाएंगे। 3 फरवरी का एलिमिनेटर और 5 फरवरी का फ़ाइनल इन्हीं 11 मैचों में शामिल है। डब्ल्यूपीएल ऑक्शन के दिन चेयरमैन जयेश जॉर्ज ने गुरुवार को तारीफ़ और वेन्यू की पुष्टि की। पहले मुक़ाबले को छोड़कर सभी मैच शाम के समय खेले जाएंगे।
जिस सप्ताह में डब्ल्यूपीएल का फ़ाइनल होने वाला है, उस हफ़्ते कई और बड़े टूर्नामेंट होंगे। पुरूष अंडर 19 वर्ल्ड कप डब्ल्यूपीएल फ़ाइनल के अगले दिन 6 फ़रवरी को समाप्त होगा। पुरूष टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू होगा।
पहली बार डब्ल्यूपीएल जनवरी और फ़रवरी की विंडो में आयोजित किया जाएगा।। शुरुआती तीन सीजन फ़रवरी और मार्च में आईपीएल से पहले आयोजित किए गए थे। इस बार लीग किसी बड़ी अंतरराष्ट्रीय सीरीज से नहीं टकराएगी।
मुंबई इंडियंस ने पिछली बार डब्ल्यूपीएल का ख़िताब जीता था। उनकी टीम टूर्नामेंट के तीन संस्करण में दो बार ख़िताब जीत चुकी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वह दूसरी टीम है जिसने इस ख़िताब को हासिल किया है।दिल्ली कैपिटल्स तीनों सीजन में उपविजेता रही है। गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्ज़ अभी तक फ़ाइनल में नहीं पहुंची हैं।
डब्ल्यूपीएल खत्म होने के दस दिन बाद भारत ऑस्ट्रेलिया का ऑल फ़ॉर्मेट दौरा शुरू करेगा। यह दौरा 15 फ़रवरी से 9 मार्च तक होगा, जिसमें तीन टी20 तीन वनडे और एक टेस्ट शामिल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित