नयी दिल्ली , दिसंबर 04 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को तुरा, पश्चिमी गारो हिल्स में अपनी पहली छापेमारी कर गारो हिल्स स्वायत्ता जिला परिषद (जीएचएडीसी) के धन के दुरुपयोग के आरोपों की जांच की। यह छापेमारी आरोपित व्यक्तियों से जुड़ी पांच संपत्तियों पर की गयी है।
ईडी के अधिकारियों ने बताया कि मुख्य आरोपी बोस्टन मराक, इस्माइल मराक, और ठेकेदार क्यूबोन संगमा और निकसेंग संगमा हैं। जांच में यह खुलासा हुआ है कि परिषद के तहत असनांग विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए आवंटित 28.66 करोड़ रुपये का गलत तरीके से उपयोग किया गया। अधिकारियों का कहना है कि यह धनराशि उन परियोजनाओं के लिए उपयोग नहीं की गई, जिनके लिए इसे जारी किया गया था।
ईडी की जांच में पाया गया कि नियमों का उल्लंघन करते हुए स्वीकृत धनराशि का लगभग 60 प्रतिशत एक असामान्य अग्रिम के रूप में दो ठेकेदारों को जारी किया गया था। एजेंसी के अनुसार, यह काम इस्माइल मराक के निर्देशों पर किया गया और कई चेक जारी किए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित