मुंबई , जनवरी 10 -- अभिनेत्री पश्मीना रोशन ने अपने कज़िन और बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर सोशल मीडिया के ज़रिए एक बेहद भावुक और प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है।
पश्मीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऋतिक को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे डुग्गू भैया। आपका दिन और पूरा साल सबसे बेहतरीन हो। लव यू!" इस भावनाओं से भरे संदेश ने देखते ही देखते फैंस का ध्यान खींच लिया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
यूँ तो आज ऋतिक रोशन के जन्मदिन के मौके पर परिवार, दोस्तों और दुनियाभर के फैंस की ओर से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं, लेकिन उन सबके बीच पश्मीना की यह खास पोस्ट सबसे अलग और खास है। उनके शब्दों में परिवार के प्रति प्यार और अपनापन साफ झलकता है।
फिलहाल पश्मीना की इस दिल से निकली शुभकामना ने ऋतिक के जन्मदिन के जश्न में एक निजी और भावनात्मक रंग भर दिया है। यह प्यारा पारिवारिक पल फैंस को यह याद दिलाता है कि स्टारडम से परे, रोशन परिवार के रिश्ते कितने मजबूत और खास हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित