भावनगर , जनवरी 21 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के भावनगर मंडल के वेरावल से बान्द्रा टर्मिनस के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अतुल कुमार त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि ट्रेनों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा वेरावल और बान्द्रा टर्मिनस स्टेशन के बीच विशेष किराए पर "स्पेशल ट्रेन" चलाने का निर्णय लिया गया है।

श्री त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन नंबर 09017 बान्द्रा टर्मिनस-वेरावल स्पेशल 25 जनवरी से 22 तक प्रत्येक रविवार को बान्द्रा टर्मिनस से दोपहर 1440 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 0805 बजे वेरावल पहुंचेगी। यह ट्रेन बान्द्रा टर्मिनस से 25 जनवरी, एक फरवरी, आठ फरवरी, 15 फरवरी और 22 फरवरी को चलेगी।

इसी तरह ट्रेन नंबर 09018 वेरावल-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 26 जनवरी से 23 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार को वेरावल से सुबह 1105 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन प्रातः 0455 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन वेरावल से 26 जनवरी, 02 फरवरी, 09 फरवरी, 16 फरवरी और 23 फरवरी को चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में केशोद, जूनागढ़, जेतलसर, गोंडल, राजकोट, सुरेन्द्रनगर जंक्शन, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल क्लास कोच होंगे।

ट्रेन नंबर 09018 एवं 09017 के लिए टिकटों की बुकिंग 22 जनवरी से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित