मुंबई , अक्टूबर 16 -- पश्चिम रेलवे ने दिवाली एवं छठ पूजा त्योहारों के दौरान यात्रियों के बढ़ने के मद्देनजर गुजरात के वलसाड और हरियाणा के हिसार के बीच एक विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
इस विशेष ट्रेन का किराया सामान्य ट्रेनों से अलग होगा।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 04728 वलसाड-हिसार स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को अपराह्न 2:50 बजे वलसाड से रवाना होगी और अगले दिन अपराह्न 2:05 बजे हिसार पहुंचेगी। यह सेवा 16 अक्टूबर से छह नवंबर 2025 तक चलेगी होगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 04727 हिसार-वलसाड स्पेशल प्रत्येक बुधवार दोपहर 12:05 बजे हिसार से प्रस्थान करेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 11:30 बजे वलसाड पहुंचेगी और यह 15 अक्टूबर से पांच नवंबर, 2025 तक चलेगी।
ये ट्रेनें दोनों ओर से कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, निम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी और हांसी शामिल हैं।
ट्रेन में प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, तृतीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और सामान्य श्रेणी के कोच शामिल होंगे, जो मानक यात्री सुविधाओं से सुसज्जित होंगे।
इन विशेष ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी वेबसाइट और सभी यात्री आरक्षण प्रणाली खिड़कियों पर उपलब्ध हैं।
पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि विशेष ट्रेन का समय, कोच व्यवस्था और ठहराव के बारे में विस्तृत जानकारी भारतीय रेलवे के आधिकारिक पूछताछ पोर्टल पर उपलब्ध है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित