वडोदरा , जनवरी 01 -- पश्चिम रेलवे ने तीन जनवरी से दो मेमू सेवाओं का विलय करने का निर्णय लिया है।
गुरूवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 69143/69144 विरार-संजान-विरार मेमू तथा ट्रेन संख्या 69141/69142 संजान-सूरत-संजान मेमू का विलय कर इन्हें ट्रेन संख्या 69141/69142 विरार-सूरत-विरार मेमू के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था 03 जनवरी से प्रभावी होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित