वडोदरा , दिसंबर 31 -- पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को ध्यान में रखते हुए चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों को विशेष किराये पर विस्तारित किया है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा बुधवार को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। ट्रेन संख्या 04828/04827 बांद्रा टर्मिनस - भगत की कोठी स्पेशल (साप्ताहिक): ट्रेन संख्या 04828 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल को एक फरवरी तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 04827 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल को 31 जनवरी तक विस्तारित किया गया है।
ट्रेन संख्या 09622/09621 बांद्रा टर्मिनस - अजमेर स्पेशल (साप्ताहिक): ट्रेन संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल को 26 जनवरी तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल को 25 जनवरी तक विस्तारित किया गया है।
ट्रेन संख्या 09057/09058 उधना - मंगलुरु स्पेशल (द्विसाप्ताहिक): ट्रेन संख्या 09057 उधना-मंगलुरु स्पेशल को 28 जनवरी तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09058 मंगलुरु-उधना स्पेशल को 29 जनवरी तक विस्तारित किया गया है।
ट्रेन संख्या 09059/09060 उधना - खुरदा रोड स्पेशल (साप्ताहिक): ट्रेन संख्या 09059 उधना-खुरदा रोड स्पेशल को 25 फरवरी तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09060 खुरदा रोड-उधना स्पेशल को 27 फरवरी तक विस्तारित किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित