अहमदाबाद , दिसंबर 09 -- श्री आशीष वर्मा ने पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

पश्चिम रेलवे की ओर से यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्री वर्मा, भारतीय रेल भंडार सेवा (आईआरएसएस) के 1991 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं। उन्होंने पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक का पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व वह रेल व्हील फैक्ट्री, बेंगलुरु में मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। इसके अलावा, इन्होंने मार्च, 2019 से जुलाई, 2022 तक पश्चिम रेलवे में मुख्य सामग्री प्रबंधक के पद पर भी सेवाएं दी हैं।

श्री वर्मा को भारतीय रेल में सार्वजनिक खरीद, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन तथा सतर्कता के क्षेत्र में 33 वर्षों का समृद्ध अनुभव प्राप्त है। अपने गौरवपूर्ण कार्यकाल के दौरान आपने उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे तथा रेल व्हील फैक्ट्री सहित विभिन्न प्रतिष्ठित पदों पर कार्य किया है। सामग्री प्रबंधन तथा खरीद प्रक्रियाओं में आपकी गहन व्यावसायिक दक्षता एवं प्रशासनिक क्षमता के लिए आप व्यापक रूप से सम्मानित हैं।

उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार इंजीनियरिंग में स्नातक किया है तथा कम्युनिकेशन सिस्टम्स में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है। वह नेशनल अकादमी ऑफ इंडियन रेलवे (एनएआईआर), पूर्व रेलवे स्टाफ कॉलेज/ वड़ोदरा, आईएनएसईएडी/सिंगापुर, आईसीएलआईएफ़/मलेशिया; आईएसबी/हैदराबाद, आईआईएम/लखनऊ, आईआरआईएलएमएम आदि प्रतिष्ठित संस्थानों में कई व्यावसायिक एवं प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया है, जिसने इनके क्षेत्रीय ज्ञान एवं नेतृत्व कौशल को और सुदृढ़ किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित