अहमदाबाद , नवंबर 19 -- पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों के समय में संशोधन किया गया है। पश्चिम रेलवे की ओर से बुधवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इसकी दो जोड़ी ट्रेनों के ठहराव के समय में तत्काल प्रभाव से संशोधन किया गया है।

ट्रेन संख्या 19259 तिरुवनंतपुरम नॉर्थ - भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस: ट्रेन संख्या 19259 तिरुवनंतपुरम नॉर्थ - भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस के ठहराव का समय संशोधित कर सिंधुदुर्ग स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 1220/1222 बजे के बजाय 1250/1252 बजे कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या 10115 बांद्रा टर्मिनस - मडगाँव एक्सप्रेस: ट्रेन संख्या 10115 बांद्रा टर्मिनस - मडगाँव एक्सप्रेस के ठहराव का समय संशोधित कर रत्नागिरी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 1605/1610 बजे के बजाय 1535/1540 बजे कर दिया गया है। कणकवली स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 1840/1842 बजे के बजाय 1800/1802 बजे होगा। सिंधुदुर्ग स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 1900/1902 बजे के बजाय 1820/1822 बजे होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित