वडोदरा , जनवरी 01 -- पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें वसई रोड स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ शॉर्ट ओरिजिनेट होंगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा गुरुवार को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम रेलवे द्वारा बोरीवली-कांदिवली के बीच पांचवीं एवं छठवीं रेलवे लाइन के निर्माण कार्य से संबंधित आवश्यक नॉन-इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य को सुचारु रूप से संपन्न करने हेतु कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं के अस्थायी नियमन की योजना बनाई गई है। दो मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें - ट्रेन संख्या 19426 नंदुरबार-बोरीवली एक्सप्रेस तथा ट्रेन संख्या 19418 अहमदाबाद-बोरीवली एक्सप्रेस को 17 जनवरी तक वसई रोड स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।

इसी प्रकार दो मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनें - ट्रेन संख्या 19425 बोरीवली-नंदुरबार एक्सप्रेस तथा ट्रेन संख्या 19417 बोरीवली-अहमदाबाद एक्सप्रेस को 18 जनवरी तक वसई रोड स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन अधीक्षकों के पास उपलब्ध है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे उपर्युक्त परिवर्तनों को ध्यान में रखें तथा उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनायें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित