कोलकाता , अक्टूबर 15 -- पश्चिम बंगाल पुलिस ने राज्य के मुर्शिदाबाद जिले से चार अवैध बंगलादेशी नागरिकों और उनके मददगार एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार चारों घुसपैठिये सोमवार को मुर्शिदाबाद जिले की लालगोला सीमा से इस क्षेत्र में घुसे थे और तब से वे भारतीय नागरिक द्वारा उपलब्ध कराए गये ठिकाने में छिपे हुये थे। पुलिस ने मंगलवार को ठिकाने पर छापेमारी कर पांचों को गिरफ्तार कर लिया।
मुर्शिदाबाद पुलिस ने बताया कि अभी दो अन्य स्थानीय लोगों की तलाश की जा रही है, जिन्होंने घुसपैठियों की सीमा पार करने में मदद की थी। पुलिस घुसपैठियों के मकसद की भी जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित