पटना , दिसंबर 21 -- बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय सरावगी ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध इसलिए कर रही है, क्योंकि उन्हें डर है कि घुसपैठियों और बांग्लादेशियों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए जाएंगे।

श्री सरावगी ने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बंगाल में पहले फर्जी वोटिंग करवाई गई थी और अब फर्जी मतदाताओं के नाम हटने के डर से एसआईआर का विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बंगाल में सत्ताधारी दल का मकसद साफ है कि बांग्लादेशियों के नाम वोटर लिस्ट से न हटें और घुसपैठिए यहां वोट देते रहें।

बिहार भाजपा के अध्यक्ष ने विपक्ष के एसआईआर के विरोध पर कहा कि पहले भी देश में एसआईआर हुए हैं, लेकिन विपक्ष ने सवाल नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि ऐसी क्या वजह हो सकती है कि विपक्ष इस जरूरी प्रक्रिया को लेकर इतना परेशान है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव से पहले बिहार में भी एसआईआर का मुद्दा उठाया था, लेकिन जनता ने उन्हें माकूल जवाब दिया। जनता ने जनादेश से स्पस्ट कर दिया कि गलत जानकारी फैलाने वालों को छोड़ने वाली नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित