नयी दिल्ली , अक्टूबर 08 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज में राजनीतिक हिंसा को संस्थागत, सामान्य और वैध बना दिया गया है और जन प्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं।

पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में एक और भाजपा विधायक पर हुए हमले के बाद तृणमूल कांग्रेस का एक नया अर्थ उभर कर सामने आया है। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नहीं, बल्कि तालिबानी मानसिकता वाली सरकार काबिज है। उन्होंने राज्य में राहत एवं बचाव अभियान में लगे पार्टी नेताओं पर हमले की घटनाओं की जोरदार निंदा करते हुये ममता बनर्जी सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना की।

श्री पूनावाला ने कहा कि एक तरफ इतनी बड़ी आपदा और त्रासदी पश्चिम बंगाल को घेरे हुए है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री लोगों की चिंता करने के बजाय आत्ममुग्ध होकर जश्न मना रही है और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता वहां लोगों के कल्याण में जुटी भाजपा नेताओं के साथ हिंसक तरीके से मारपीट कर रहे हैं। उनकी एक तस्वीर सामने आई है कि एक तरफ लोगों के घर डूबे हुए हैं और वह उस बीच समारोह में जश्न के मूड में दिख रहीं हैं।

श्री पूनावाला ने कहा कि भाजपा सांसद और आदिवासी नेता खगेन मुर्मू पर हमले के बाद मंगलवार को एक और विधायक और आदिवासी समाज से आने वाले मनोज कुमार उरांव पर भी जानलेवा हमला किया गया। उन्होंने कहा कि तृणमूल के लोगों ने उनके साथ वहां पर महिलाओं और केंद्रीय सुरक्षा बलों को भी नहीं बख्शा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित